ग्वालियर। कोरोनावायरस रूपी महामारी को खत्म करने के लिए गोलपारा स्थित संकटमोचन मंदिर में बालाजी सरकार को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन हवन यज्ञ किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा और प्रतिष्ठित व्यापारी रवि अग्रवाल सपत्नीक मंदिर पहुंचकर यज्ञ में आहुतियां दीं। इससे पहले अशोक शर्मा जी ने मन्दिर में बालाजी सरकार की पूजा अर्चना भी की।
बालाजी महाराज के चरण सेवक जगवीर सिंह तोमर ने बताया कि यह हवन यज्ञ देश मे फैली कोरोना रूपी महामारी के समूल नाश के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की अभी तक कोई वैक्सीन नही बनी है। इसलिए सभी भक्तगण प्रभु बालाजी की शरण मे जाकर उन्हें प्रसन्न कर उनसे निवेदन का रहे हौ की इस महामारी का समूल नाश कर इसकी वैक्सीन भी प्रदान करें। वैसे भी कहा है कि कलियुग में हर दुख और संकट का निवारण हनुमान जी महाराज जे द्वारा ही किया जाता है।