लॉकडाउन 3 में रियायत और बढ़ी, किराना, सब्जी के साथ ही अस्पताल और क्लीनिक भी खुलेंगे


ग्वालियर। नया बाजार की तरह जिला प्रशासन लॉकडाउन पार्ट-3 खत्म होने से पहले कुछ अन्य बाजारों में भी दुकानों की साफ-सफाई की मंजूरी दे सकता है। ऐसा 24 मई को ईद से पहले होने वाली खरीदारी के कारण होगा। दूसरी तरफ चेंबर सहित अन्य व्यापारिक संगठन भी बैठकों के माध्यम से प्रशासन पर लगातार दबाब बना रहे हैं कि अब धीरे-धीरे बाजार खोलने की प्रक्रिया चालू होनी चाहिए। इसके लिए शहर को अलग-अलग सेक्टर में भी बांटा जा सकता है। 
सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने धारा-144 के आदेश में फिर कुछ संशोधन किया। दूध-ब्रेड, अंडे, टोस्ट सुबह 9 बजे तक जबकि सब्जी व फल बिक्री दोपहर 12 बजे तक होगी। अति आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पहले की तरह ऑनलाइन होगी। ट्रांसपोर्ट, गैस वितरण, पीडीएस, कृषि से संबंधित काम, सरकारी दफ्तर, बैंक आदि को पहले की तरह ही छूट दी गई है। अादेश में सभी निजी नर्सिंग हाेम, क्लीनिक, अस्पताल अाैर उनमें एवं पास स्थित मेडिकल स्टाेर भी अनिवार्य रूप से खाेलने के लिए कहा गया है। इनमें सभी तरह की पैथी की दवाएं बेचने वाली दुकानें शामिल हैं। ये अस्पताल अाैर मेडिकल स्टाेर पूरे कार्यदिवस के लिए खुलेंगे। यह निर्णय निजी डाॅक्टराें से प्रशाासन की बातचीत के बाद लिया गया।