लॉकडाउन-4 की तैयारी, पर मिलेगी ज्यादा छूट


ग्वालियर। लॉकडाउन पार्ट-4 की तैयारी प्रशासन कर रहा है पर अंतिम निर्णय रविवार को राज्य सरकार से गाइड लाइन आते ही होगा। अब तक की तैयारी व व्यापारिक संगठनों से हुई चर्चा के बाद प्रशासन दो बिंदुओं पर काम कर रहा है। पहला होमवर्क सेक्टर (रेडिमेड, फुटवियर आदि) के हिसाब से बाजार खोलने पर हो रहा है और दूसरा मुख्य बाजार की एक-एक साइड की दुकानें खोलने की मंजूरी को लेकर। अधिकतर कारोबारी चाहते हैं कि बाजार सेक्टर के आधार पर ही खुलें।