राहत : अब रोज खुलेंगे सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी


ग्वालियर। जिले में संचालित सभी सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी में अब नियमित तौर पर फीवर क्लीनिक खुलेंगे। सीएमएचओ डॉ. एसके वर्मा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।  डॉ. वर्मा के अनुसार, जिला अस्पताल के साथ सभी सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संजीवनी क्लीनिक, सिविल डिस्पेंसरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों को सर्दी, खांसी, गले में दर्द, बुखार व सांस की तकलीफ के लिए फीवर क्लीनिक शुरू करने के निर्देश जारी किए, लेकिन शनिवार को अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्रों पर फीवर क्लीनिक शुरू नहीं की गई। उधर, कोरोना के संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने का काम डबरा और भितरवार में शुरू हो गया है।